पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार

sharad pawar
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वह किसानों के कर्ज की पुनर्संरचना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात करेंगे । सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के परभनी में अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पवार ने कहा कि सूखे से जूझ रहे किसानों को तुरंत राहत की जरूरत है। प्रधानमंत्री जब भारत में होंगे तो हम उनसे मुलाकात करेंगे । हम किसानों के कर्ज की पुनर्संरचना पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। अपने मराठवाड़ा दौरे की भाजपा की ओर से की जा रही आलोचना पर परोक्ष रूप से पवार ने कहा कि किसानों की समस्या के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए । पवार ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के सूखा प्रभावित इलाकों से पिछले महीने 50,000 से ज्यादा लोग पलायन कर पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ चले गए हैं।