राजस्थान समाज गाजियाबाद द्वारा मनाए महोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। राजस्थान समाज गाजियाबाद द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य में होली महोत्सव रासरंग का आयोजन किया गया। होली महोत्सव का आकर्षण, महारास, फूलों की होली व लठमार होली रही। राजनगर सेक्टर नौ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हुए होली महोत्सव में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक-दूसरे को होली की बधाई दी। रास पार्टी ने शिव अभिषेक, महारास व कृष्ण-राधा भजनों पर प्रस्तुत नृत्य से सभी को भाव-विभोर कर दिया। राधा-कृष्ण व गोपियों की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। संस्था की पदाधिकारियों व महोत्सव में भाग लेने आए लोगों ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। लठमार होली में गोपियों द्वारा बरसाए जा रहे लठ को गोप ने अपनी ढाल से रोका और खुद को बचाया। संस्था की पदाधिकारियों ने भी भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने सभी को होली पर्व की बधाई दी। सीता राम भुवालका, अदिनारायण, धनदनिया, प्रशांत, मंजू लाडिया, परिषा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, संगीता अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया। संचालन डॉण् रमा सिंह ने किया।