सुशांत छेड़ेंगे यौन हिंसा के खिलाफ अभियान

sushant
लखनऊ। (विसं.) उप्र पुलिस महिला स मान प्रकोष्ठ और स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथू्र मिलकर यौन उत्पीडऩ के खिलाफ आस्किंग फार इट अभियान चलाएंगे। फिल्म अभिनेता और सावधान इंडिया के एंकर सुशांत सिंह राजपूत आगामी 18 अगस्त को चारबाग बस स्टेशन में आयोजित एक समारोह में इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
महिला सम्मान प्रकोष्ठ की पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल और ब्रेकथू्र्र की कन्ट्री डायरेक्टर सोनाली खान ने एक संयुक्त प्रेस कान्र्फेस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है। इस दिशा में ब्रेंक थू्र का आस्किग फार इट अभियान हमारे लक्षित मुददों के बेहद नजदीक है इसीलिए हम मिलकर काम कर रहे है। डीजी सुतापा सान्याल ने बताया कि 18अगस्त से चारबाग बस स्टेशन पर एक ह ते तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को यौन उत्पीडऩ के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। साथ ही चारबाग बस अडडे को महिलाओं के लिए आदर्श बस स्टाप बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टा पर होने वाली यौनिक हिंसा की शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस की एक हेल्पडेस्क भी शुरू की जा रही है। जिसमें महिला कांस्टेबिल की नियुक्ति की जाएगी।