योगी का निर्देश: बूस्टर डोज में लायें तेजी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज दिए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बूस्टर डोज के महत्व और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार को उच्चाधिकारियों के साथ टीम-9 की बैठक में दिए। सीएम ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमें खासतौर से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति को संतोषजनक बताया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि 32 करोड़ 31 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 91.22 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। वहीं 15-17 आयु वर्ग के 96 फीसदी किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।