बिहार में भी कांग्रेस करेगी चिंतन: 1 व 2 जून को मंथन

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय राज्य स्तरीय चिंतन शिविर होने वाला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ये मीटिंग हो रही है। एक और दो जून को राजगीर में पार्टी को मजबूत करने पर मंथन होगा। राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर की तर्ज पर इसका आयोजन किया जाएगा। उदयपुर की मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों को प्रदेश स्तर पर पहुंचाने की रणनीति बनेगी। इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के 300 नेता शामिल होंगे। एक और दो जून को होने वाले चिंतन शिविर में 300 कांग्रेसी मंथन करेंगे। राजगीर में दो दिन का राज्य-स्तरीय चिंतन शिविर होगी। आलाकमान के निर्देश पर इसका आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर चिंतन शिविर की अहम बातों को नीचे स्तर तक पहुंचाने पर जोर रहेगा। राजगीर चिंतन शिविर में सदस्यता अभियान, पार्टी के सिद्धांत और नीतियों से लेकर नेताओं के बीच विचार-विमर्श होगा।