यूपी में न हों असम बाढ़ जैसे हालात,केंद्रीय जल आयोग ने किया लोगों को सतर्क

लखनऊ। मानसून से पहले जल शक्ति मंत्रालय के केन्द्रीय जल आयोग द्वारा जारी बाढ़ पूर्वानुमान से लाभ और जल संचयन तकनीक पर व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जल शक्ति मंत्रालय के ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ के मंडल कार्यालय मध्य गंगा मंडल -द्वितीय ने गोमती स्थल, लखनऊ में केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले बाढ़ पूर्वानुमान से लाभ और भारत में जल संचयन तकनीक पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया7कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुपम प्रसाद, मुख्य अभियंता , ऊपरी गंगा बेसिन संगठन ,लखनऊ नें भाग लिया तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि , श्री अमरीश पाल सिंह अधीक्षण अभियन्ता (सं.) तथा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री विवेक कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता अपने अधिकारीयों एवं स्टाफ के साथ उपस्थित रहे 7 अपने संबोधन में मुख्य अभियंता श्री प्रसाद ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को मुख्य विषय से जागरूक बनाते हुए उनके प्रयासों से समाज तथा देश के विकास में योगदान सुनिश्चित कराना है। इस जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव के 68वे सप्ताह के मौके में किया गया है7 आज़ादी का अमृत महोत्सव समस्त देश में सभी मंत्रालयों एवं विभागों के द्वारा मनाया जा रहा है तथा ये कार्यक्रम इस श्रंखला में जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय जल आयोग के ऊपरी गंगा बेसिन संगठन के अंतर्गत मध्य गंगा मंडल -द्वितीय का प्रयास है 7 इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो में जागरूकता तथा चेतना का संचार करना है कि वे कैसे बाढ़ पूर्वानुमान के माध्यम से बाढ़ की परिस्थित में जानमाल, पशु तथा फसल का बचाव कर सकते है साथ ही साथ इस कार्यक्रम में जल संचयन के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया कि वे किस प्रकार जल का अधिक से अधिक संचयन कर सकते है तथा भू-जल का स्तर बढाने में अपना योगदान दे सकते है।