अखिलेश ने की अपील: सपा उम्मीदवारों को जितायें

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में मतदाता भाईयों, बहनों तथा बुजुर्गों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों श्री धर्मेन्द्र यादव एवं श्री आसिम राजा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए 23 जून 2022 को ईवीएम में साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबाने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि वे भाजपा की अफवाहों से सावधान रहें। भाजपा उनको गुमराह करने के लिए कई झूठी बातें प्रचारित कर सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रही है। श्री अखिलेश यादव ने कहा नेताजी (श्री मुलायम सिंह यादव) और स्वयं मैं (अखिलेश यादव) आजमगढ़ के लिए पराए नहीं परिवार के अपने सदस्य रहे हैं। हम दोनों को यहां के मतदाताओं ने लोकसभा में विजयी बनाकर भेजा था। मोहम्मद आजम खां ने रामपुर का विकास कर कायापलट किया है। आजम साहब ने रामपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल कार्य किया है। आज दोनों संसदीय क्षेत्रों में जो समाजवादी प्रत्याशी हैं उनको बहुमत से जिताने की मैं हार्दिक अपील करता हूं। श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर की जनता भाजपा राज में महंगाई, भ्रष्टाचार और बुलडोजर से बुरीतरह त्रस्त हो चुकी है। भाजपा सरकार ने इन क्षेत्रों में विकास नहीं किया जो कुछ विकास यहां हुआ वह समाजवादी सरकार के समय हुआ है। भाजपा राज में शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। अस्पतालों में न दवा है न इलाज। जनता इस सच्चाई को जानती है। इसलिए भाजपा चाहे जो कर ले, लेकिन भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।