देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है। 24 घंटों में देश में संक्रमण के 13 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 33 लाख 44 हजार 958 पर पहुंच गई है। जबकि, 5 लाख 24 हजार 941 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, देश में 83 हजार 990 मरीजों का इलाज जारी है। मई के अंत से ही भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़त का दौर जारी है। इससे पहले 18 जून को 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। वहीं, फरवरी के बाद पहली बार 16 जून को 12 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे।