दिल्ली के विधायकों की बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली। दिल्ली के विधायकों के वेतन में जल्द ही 66 फीसदी का इजाफा होने वाला है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विधायकों के वेतन वृद्धि वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के विधायक भारत में सबसे कम वेतन पाने वाले विधायकों में से एक हैं। दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है, जिसमें विधायकों के वेतन और भत्तों में संशोधन को लेकर विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक के पास होते ही करीब सात साल से लंबित वेतन वृद्धि का रास्ता खुल जाएगा। दिल्ली विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि अगर बिल पास हो जाता है, तो केंद्र शासित प्रदेश के विधायकों को मौजूदा 54,000 के बजाय हर महीने 90,000 का भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मई के पहले हफ्ते में वेतन वृद्धि विधेयक पर पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे संशोधन का मार्ग प्रशस्त हुआ। एक अधिकारी ने कहा, एलजी ने हाल ही में विधायकों के वेतन और भत्ते को मौजूदा 54,000 से बढ़ाकर 90,000 प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वेतन और भत्तों में वृद्धि का विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश होने और पारित होने की संभावना है।