कांवड़ यात्रियों के लिए उत्तराखंड ने जारी किये निर्देश

डेस्क। यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले कांवडिय़ों के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कांवड़ यात्रा में तलवार, डंडे, त्रिशुल इत्यादि लेकर आने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बार्डर चेकिंग में इस तरह की वस्तुएं जब्त करने के निर्देश दिए। कहा कि इस मामले में थाना, चौकी प्रभारी भी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। 14 जुलाई से आरंभ हो रही कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी , एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने व्यापारिक संगठनों, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन और प्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें पार्किंग, ट्रैफिक, सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। यात्रा के दौरान ओवरेटिंग रोकने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों, धर्मशाला और होटल में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनी। व्यापारी संजय व्यास ने पूर्व की तरह कांवड़ यात्रा में लोकल सवारियों के लिए अलग से ऑटो आरक्षित रखने, पंकज गुप्ता ने गंगा जल के लिए प्लास्टिक कैन को जब्त करने के नाम पर व्यापारियों के उत्पीडऩ पर रोक लगाने की मांग की।