अखिलेश बोले: आरक्षण के खिलाफ बीजेपी कर रही राजनीति

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण के खिलाफ राजनीति कर रही हैं। देश प्रदेश के विश्व विद्यालयों में आरक्षण का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा हैं। देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं। सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं। देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने का विचार तभी स्वागत योग्य है जब उससे पहले, सालों से जो भारतीय शैक्षिक संस्थान विश्वस्तर पर प्रसिद्ध हैं उनकी दशा सुधारी जाए व फ़ीस कम की जाए।