कोल्ड कहर से मिलेगा जल्द छुटकारा: होगी बारिश

लखनऊ। यूपी में ठंड का सितम लगातार जारी है। आज भी कई जिलों में देररात से घना कोहरा छाया हुआ है। धुप निकलने के आसार भी बेहद काम हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 13 व 14 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना भी जाहिर की है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 जनवरी से उत्तर प्रदेश में ठंडक से हल्की निजात मिलेगी। दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी, धूप खिलेगी कोहरे का असर कम होगा। यह सिलसिला 15 जनवरी तक चलेगा, इसके बाद एक बार फिर से तापमान में कमी होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है।