बाजार पर चढऩे लगा होली का रंग: सज गयीं दुकानें

बिजनेस डेस्क। बाजार पर होली का रंग चढऩे लगा है। पिचकारी, रंग गुलाल की दुकानें सज गई हैं। वहीं कपड़ा बाजार में भी रौनक दिखने लगी है। लोग कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गए हैं। कुतुबखाना, बड़ा बाजार, शहामतगंज आदि स्थानों पर रंग-गुलाल की अस्थाई दुकानें लग गई हैं। इनपर ग्राहक भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। थोक कारोबारियों के अनुसार दिल्ली से रंग- गुलाल, पिचकारी, टोपी, झाग वाले स्प्रे रंग मंगाए जा रहे हैं। वहीं, कपड़ा बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है। व्यापारियों के अनुसार वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान से कपड़े के स्टॉक मंगवाए हैं। बच्चे से लेकर बड़े अपनी पसंद के कपड़ों के सेलेक्शन करने में जुटे हैं। होली के लिए ट्रेडिशनल तो किसी को डिजाइन वाले रंग-बिरंगी कुर्ता-पजामा भा रहे हैं। कपड़ा के थोक कारोबारियों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए होली पर कॉटन के कपड़ों की ज्यादा मांग है। बच्चों के लिए होली पर बाजार में कई तरह के नए उत्पाद आए हैं, लेकिन गुलाल फायर गन की मांग ज्यादा है। फायर करने पर गन से गुलाल निकलता है। थोक बाजार में इसकी कीमत लगभग दो सौ से शुरू होकर पांच सौ रुपये तक है। वहीं बलून शूटर की कीमत लगभग चार सौ रुपये है। चूहा पिचकारी भी खूब भा रही है। इसकी कीमत ढाई सौ रुपये। दुकानदारों का कहना है कि मुखौटे भी बाजार में खूब बिक रहे हैं। होली में रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, टोपी, गुब्बारा आदि सामान दिल्ली, वाराणसी से मंगा लिया है। कुछ आना बाकी है। इस बार कारोबार अच्छा होने का अनुमान है।