कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में 131.69 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है फुटवियर पार्क

कानपुर, मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में 131.69 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है।

एमएसएमई क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर
यह पार्क विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए एक आकर्षक अवसर लेकर आया है। पार्क में यूनिफॉर्म शूज़, स्पोर्ट्स शूज़, कैजुअल शूज़, मोकासिन्स, बैलेरिनास, सैंडल्स, पीवीसी शूज़ और फिनिश्ड लेदर उत्पादों के निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।

आधुनिक अधोसंरचना से युक्त औद्योगिक भूखंड

▪️कुल 83 एकड़ में 75 औद्योगिक भूखंड

▪️5.46 एकड़ में 2 वेयरहाउस भूखंड

▪️5 किमी लंबा सड़क नेटवर्क

▪️10 किमी आरसीसी आधारित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज

▪️5 टन प्रतिदिन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्षमता, लागत ₹2 करोड़

▪️10 MLD पानी की मांग, भूमिगत स्रोत से पूर्ति

▪️220 केवी सबस्टेशन, 40 मेगावाट विद्युत लोड

प्लग एंड प्ले मॉडल से आसान होगी उद्योग स्थापना
यूपीसीडा द्वारा प्लग एंड प्ले औद्योगिक मॉडल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें बिजली, पानी, सीवरेज व फैक्ट्री शेड सहित सभी सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाती हैं। इससे उद्यमी कम लागत व समय में उत्पादन प्रारंभ कर सकते हैं।

कॉमन फैसिलिटी सेंटर से एमएसएमई को मिलेंगी उच्च गुणवत्ता सुविधाएं
यह पार्क एक आधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) से सुसज्जित होगा, जहां उद्योगों को प्रयोगशालाएं, डिजाइन इकाइयां, पैकेजिंग सुविधाएं व प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे उत्पादन क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

आकर्षक भुगतान योजना से निवेशकों को राहत

▪️आवेदन के समय कुल भूमि मूल्य का 5% भुगतान

▪️आवंटन के 60 दिन में 20% राशि का भुगतान

▪️कुल 25% भुगतान पर भूखंड का कब्जा प्रदान

▪️शेष 75% राशि 6 अर्धवार्षिक किश्तों में

▪️भूमि दर ₹4600 प्रति वर्ग मीटर

▪️60 दिन में पूर्ण भुगतान करने पर 2% की छूट

निवेश मित्र पोर्टल से कर सकेंगे आवेदन
पूरी आवेदन प्रक्रिया “निवेश मित्र पोर्टल” के माध्यम से डिजिटल रूप से की जा सकती है, जिससे पारदर्शिता और सरलता सुनिश्चित हो सकेगी। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी ने कहा, “कानपुर में प्रस्तावित फुटवियर पार्क न केवल स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाएगा बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगा। MSME नीति 2022 के तहत मिलने वाले लाभ, उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने और उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।”