केन्द्र का बिहार को तोहफा: 21 पिछड़े जिलों में टैक्स पर छूट

Tax1
नई दिल्ली। बिहार को चुनावी तोहफों की बारिश शुरू हो गई है। 1.25 लाख करोड़ के पैकेज के बाद केंद्र सरकार ने बिहार को एक और तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बिहार के 21 पिछड़े जिलों में इंडस्ट्री लगाने पर टैक्स छूट का ऐलान किया है। बिहार के पिछड़े इलाके में इंडस्ट्री लगाने पर इंसेंटिव मिलेगा। बिहार में जिन 21 जिलों को टैक्स छूट का ऐलान किया गया है उनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, गया, वैशाली जहानाबाद के नाम शामिल हैं।
केंद्र सरकार के तोहफे के तहत बिहार के 21 पिछड़े जिलों को कंपनी खोलने के लिए 2020 तक छूट मिलेगी। इन जिलों में नई कंपनी खोलने पर 15 फीसदी निवेश भत्ता मिलेगा और 15 फीसदी अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी। इसके तहत प्लांट कॉस्ट के लिए 15 फीसदी निवेश भत्ता मिलेगा और मशीनरी के लिए 15 फीसदी निवेश भत्ता दिया जाएगा।