ईडी प्रमुुख का अतिरिक्त कार्यभार सभालेंगे कर्नल सिंह

karnail -singh-
नई दिल्ली। सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राजन एस. कटोच का कार्यकाल घटाकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कर्नल सिंह को बुधवार को तीन महीने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया। कटोच का कार्यकाल 31 अक्टूबर तक था जिन्हें कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ईडी के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिंह को तीन महीने के लिए पद का अतिरिक्तत भार सौंपने या नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक के लिए मंजूरी दे दी। सिंह केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति की मांग की थी और शिकायत की थी कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड मामले की उपयुक्त जांच नहीं की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी कथित धनशोधन मामले में आरोपी हैं। सिंह इस समय राजस्व विभाग के तहत ईडी के मध्य क्षेत्र के विशेष निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं। गत तीन अगस्त को एसीसी ने भारी उद्योग सचिव रंजन एस कटोच के ईडी निदेशक पद का प्रभार 31 जुलाई से पूरे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। लेकिन अब इसे घटा दिया गया। 1979 बैच के आईएएस अधिकारी कटोच को मिला यह तीसरा विस्तार था।