अलगाववादी नेताओं से पाक की मुलाकात ठीक नहीं होगा: भारत

indo_pak_talks

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि एनएसए स्तर की वार्ता से ठीक पहले वह जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात न करे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी। स्वरूप के अनुसार पाकिस्तान को बता दिया गया है कि यदि वह हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करता है तो यह ठीक नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम पाकिस्तान को यह संदेश भेज दिया गया है। इसमें उफा में हुए समझौते का भी जिक्र किया गया है। मालूम हो, भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच रविवार और सोमवार को बातचीत होना है। पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करने पर अड़ा है, जबकि भारत इसके सख्त खिलाफ है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने अपने इस संदेश के जरिए यह भी साफ कर दिया है कि यदि पाकिस्तान से एनएसए अब भी हुर्रियत नेताओं से मिलते हैं तो भारत वार्ता की राह पर आगे नहीं बढ़ेगा।