कम्प्यूटर तय करेगा यूपी बोर्ड का परीक्षा केंद्र

up bord
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड हकीकत में हैट्रिक लगाने जा रहा है। यह हैट्रिक बोर्ड और तकनीक से दोस्ती की होगी। शासन स्तर पर यूपी बोर्ड परीक्षा की नीति तैयार करने के लिए मंथन होने जा रहा है। इसमें परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया कंप्यूटर के जरिए तैयार करने की पेशकश होगी। यदि सब दुरुस्त रहा तो इस पर मुहर लगना भी लगभग तय है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दो साल पहले कक्षा नौ और 11 के छात्र.छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन कराने की दिशा में कदम बढ़ाए। इससे समय और धन तो बचा हीए गड़बडिय़ों पर भी अंकुश लगा। नतीजा रहा कि छात्र- छात्राओं की संख्या काफी घट गई। पिछले साल यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राओं का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरवाने का प्रबंध किया। यह दूसरा प्रयोग भी खासा कारगर रहा। इसमें तय समय में ही परीक्षा फार्म आसानी से भर गए थे। उसी समय यह सुगबुगाहट तेज थी कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए कंप्यूटर का सहारा लिया जाए। सारे डेटा कंप्यूटर में लोड करने के बाद उसी से यह तय करवाया जाए कि किस विद्यालय का परीक्षा केंद्र कौन हो इसमें धांधली नहीं होगी तथा व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2016 की परीक्षा नीति अनौपचारिक रूप से तैयार कर ली है और उस पर मंथन शासन की बैठक में होगा।