आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं : राजनाथ सिंह

????????????????????????????????????
लखनऊ। भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को प्रस्तावित बातचीत को लेकर जद्दोजहद जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही पाकिस्तान से बातचीत करेगा। दोनों देशों के बीच शुरू होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक का भविष्य पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करता है। भारत तो उफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच तय हुए एजेन्डे पर ही बात करेगा। क्योंकि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।
अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर आए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बुलावे पर मिलने आ रहे हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पास पुख्ता ताजा जानकारी है कि मुंबई हमले के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में ही है। उन्होंने कहा हम पहले से कहते आ रहे हैं कि दाऊद ने पाक में स्थायी ठिकाना बना लिया है। यह बात अलग है कि वह बीच-बीच में जगह बदलता रहता है। फिलहाल अखबार में छपी उसकी लेटेस्ट फोटो का वेरीफिकेशन नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में एक अधिकारी के शहीद होने के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि नक्सलियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से हमलों में तेजी से गिरावट आई है। बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया कि वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी।