प्रधानमंत्री जायेंगे रूस समेत पांच देश, 6 जुलाई को होंगे रवाना

narenda modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को रूस समेत मध्य एशिया के 5 देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। प्रधानमंत्री ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठकों में हिस्सा लेने के लिए 6 से 13 जुलाई तक देश से बाहर रहेंगे। मोदी 6 जुलाई को भारत से उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। इसके अगले दिन वह कजाकिस्तान पहुंचेंगे। 8 और 9 जुलाई को वह रूस के उफा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनका 10 जुलाई को एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। उसी दिन वह तुर्कमेनिस्तान रवाना हो जाएंगे। 11 जुलाई को वह किर्गिस्तान पहुंचेंगे और अगले दिन ताजिकिस्तान जाएंगे। प्रधानमंत्री 13 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे। ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भारत अन्य देशों यानि ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका में व्यापार की संभावना सहित आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेगा। मध्य एशिया के देशों की यात्रा इस नजरिया से महत्वपूर्ण है कि वहां से भारत गैस पाने की संभावनायें तलाशेगा।