शोध: बिना फिक्र दिन में पियो 10 सिगरेट

Smoking-
हेल्थ डेस्क। धूम्रपान करने वाले आमतौर पर सोचते हैं कि सिगरेट या बीड़ी की संख्या में कमी लाकर वे अपने ऊपर इनके सेवन से होने वाले खतरे को कम कर सकते हैं तो वे गलतफहमी में जी रहे हैं। जो लोग धूम्रपान करते हैं, उन्हें अच्छी तरह पता है कि ऐसा करना उनके लिए कैंसर का कारण बन सकता है लेकिन कुछ लोग इस गलतफहमी में भी जीते हैं कि कम धूम्रपान से वे इस खतरे से बच सकते हैं।
एक शोध में पता चला है कि धूम्रपान करने वालों में से एक तिहाई यह मानते हैं कि दिन में कम से कम 10 सिगरेट पीने से उन पर फेफड़े के कैंसर का खतरा नहीं है। फ्रांस के मार्सेली शहर में स्थित नार्ड अस्पताल के शोधकर्ता लॉरेंट ग्रेइलियर मानते हैं कि लोगों की इस सोच के कारण ही दुनिया भर में धूम्रपान बना हुआ है। लॉरेंट का शोध फ्रांस के 40 से 75 साल की उम्र के 1602 लोगों पर किए गए प्रयोग पर आधारित है। इनमें से 40 फीसदी लोग यह मानते हैं कि दिन में 10 सिगरेट पीना खतरनाक नहीं है।