रक्षाबंधन पर बहनें करें फ्री में ऑटो की सवारी

pinkauto

लखनऊ। रक्षाबंधन पर महिलाओं को राजधानी में मुफ्त ऑटो की सुविधा मिलेगी। शहर की एक ऑटो यूनियन की ओर से शहर के पांच प्रमुख मार्गों पर नि:शुल्क दस-दस ऑटो का संचालन कराया जाएगा। इन ऑटो में सिर्फ बहनें खुद अथवा अपने परिवार के साथ मुफ्त में एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगी। रक्षाबंधन पर परिवहन निगम भी महिलाओं को किराए में रियायत देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में निगम ने प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद किराए में दी जाने वाली छूट की घोषणा की जाएगी। रक्षाबंधन त्यौहार पर ऑटो, बस और टेंपो में होने वाली भीड़ के बीच बहनों को भाइयों तक सुरक्षित और सुगम तरीके से पहुंचाने और परेशानियों से बचाने के लिए लखनऊ ऑटो-रिक्शा थ्री व्हीलर संघ 1090 वुमेन पावरलाइन के साथ मिलकर शहर के पांच प्रमुख मार्गों पर महिलाओं के लिए मुफ्त ऑटो सेवा का संचालन करेगा। इन ऑटो में सवार होकर बहनें बिना किराया चुकता किए भाइयों को राखी बांधने जा सकेंगी और वापस भी लौट सकेंगी।