पवित्र गुफा के निकट जल्द हटाई जाए बर्फ

28_06_2015-27cnt24जम्मू। राज्यपाल व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा ने शनिवार को अमरनाथ पवित्र गुफा स्थल का दौरा कर सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्र गुफा की तरफ जाने वाली सीढिय़ां पर बर्फ हटाने का काम तेजी से किया जाए। साथ ही, चंदनवाड़ी से पंजतरणी ट्रैक कर शेष बचा मरम्मत कार्य भी 29 जून तक पूरा किया जाए। राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके त्रिपाठी के साथ पवित्र गुफा के पास शिविर में कैंप डायरेक्टर सूरत सिंह, सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा, मेजर जनरल अरविंद दत्ता, सीआरपीएफ, बीएसएफ व राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की। वोहरा ने बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, टेलीफोन सेवा, आवश्यक वस्तुओं केरोसिन आयल, एलपीजी, चिकित्सा सुविधा, संयुक्त कंट्रोल रूम, आग बुझाने वाले उपकरण, माउंटेन रेसक्यू टीमों की तैनाती व यात्रा से जुड़े अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कैंप डायरेक्टर ने राज्यपाल को बताया कि 216 टायलेट, 30 बाथरूम, 11 हट, 500 टेंट और 80 दुकानें पवित्र गुफा स्थल के नजदीक स्थापित की गई हैं। बिजली सप्लाई, टेलीफोन सेवा व आटोमेटिक वेदर स्टेशन 29 जून को काम करना शुरू कर देंगे। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि पवित्र गुफा स्थल पर साफ सफाई के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित होने चाहिए। श्री अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए जम्मू में चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक केंद्र यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर, दूसरा राम मंदिर व वैष्णो धाम व सरस्वती धाम में होगा।