राहुल का कश्मीर और लद्दाख का आज से दौरा

rahul1
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर के दौरे रहेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। राहुल गांधी सबसे पहले पुंछ के बालाकोट जाएंगे, जहां 15 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में छह लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। राहुल भारत-पाक सीमा के गांवों के लोगों से भी मिलेंगे। इसके बाद वह जम्मू में एक पंचायत को संबोधित करेंगे। तीन दिन के दौरे के दौरान वह कश्मीर और लद्दाख भी जाएंगे।
गौरतलब है कि 15 अगस्त के दिन पाक गोलाबारी मे बालाकोट सेक्टर के 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। राहुल का पहले से तय यात्रा में सुरक्षा कारणों से थोड़ा हेरफेर किया गया है। राहुल को पहले बालकोट के पाईनवुड स्कूल मे कार्यक्रम करना था, लेकिन सुरक्षा की वजह से अब ये जगह बदल कर चार किलोमीटर पहले बीजी के पास रखा गया है। राहुल के दौरे को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। बालाकोट के इलाको में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती हुई है। राहुल बालकोट में पीडि़तों से मुलाकात करने के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके बाद राहुल जम्मू में कुछ सरपंचों से भी मुलाकात करेंगे।