राहुल की किरकिरी: यूपीएसआईडीसी के पास रहेगी जमीन

rahul
अमेठी। अमेठी में स्मृति ईरानी द्वारा सम्राट साइकिल के मामले को लेकर गांधी परिवार पर किए गए हमले में फिर एक नया मोड़ आ गया है। अमेठी के गौरीगंज एसडीएम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि ये जमीन यूपीइसआईडीसी के पास ही रहेगी। गौरतलब है कि सम्राट साइकिल की तकरीबन 65 एकड़ जमीन फरवरी 2015 में राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट ने ले ली थी जबकि यूपीइसआईडीसी के मुताबिक लीज पर दी गई जमीन गलत तरीके से सम्राट साइकिल के मालिकों ने सम्राट साइकिल के नाम करवा ली थी। अमेठी में राजीव गांधी ट्रस्ट से जमीन वापस देने के आदेश अमेठी में स्मृति ईरानी द्वारा सम्राट साइकल के मामले को लेकर गांधी परिवार पर किए गए हमले में फिर एक नया मोड़ आ गया है। इसी बात पर यूपीएसआईडीसी ने आपत्ति लगाई थी जिसको लेकर गौरीगंज एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने फैसला देते हुए यह जमीन यूपीएसआईडीसी के नाम करने का आदेश दिया है।