फ्लिपकार्ट: शॉपिंग के दौरान करिये चैट

Flipkart (1)
बिजनेस डेस्क। फ्लिपकार्ट ने अपने एप में एक पिंग नाम का फीचर ऐड किया है जिसके जरिए शॉपिंग के दौरान चैट के द्वारा प्रोडक्ट की फोटो एक दूसरे को भेजी जा सकती है। फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भी प्रोडक्ट की इमेज भेजी जा सकती है। फ्लिपकार्ट ने यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईफोन के लिए दी है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप का यूजर दूसरे यूजर को इनवाइट कर सकता है।
पिंग नाम का यह फीचर ऐप के दाईं तरफ फ्लोटिंग चैट आइकन की तरह दिखाई देगा। आइकन पर क्लिक करने से आपको स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके पास पहले से इनविटेशन कोड है तो वहां पर डाल कर इस सर्विस को स्टार्ट कर सकते हैं अगर नहीं कोड नहीं है तो आपको फ्लिपकार्ट के कोड भेजने तक का इंतजार करना पड़ेगा। आप इंतजार नहीं करना चाहते तो आपके किसी दोस्त के पास अगर यह सर्विस शुरू हो गई है तो वो आपको कोड भेज सकता है। फ्लिपकार्ट ने हाल में ही फोन सिर्फ फोन नंबर के जरिए फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाने की सुविधा दी है जिससे बिना ईमेल आईडी के भी फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पुनित सोनी के मुताबिक फ्लिपकार्ट का नया फीचर पिंग शॉपिंग के साथ चैटिंग की भी सुविधा देगा। पिंग फीचर ग्राहकों को शॉपिंग के साथ साथ रियल टाइम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रोडक्ट दिखाने की भी सुविधा देगा जिससे प्रोडक्ट पसंद करने में आसानी होगी।