एलर्ट: इनकम टैक्स रिटर्न का आज है अंतिम दिन

income tax
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए व्यक्तिगत आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख आज (31 अगस्त) है। अगर आपने अभी तक अपना रिटर्न नहीं भरा है तो इसे जल्द से जल्द ही भर लें। इस बीच अगर किसी कारण से आप आखिरी वक्त तक रिटर्न नहीं भर पाए हैं तब भी घबराने की बात नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, आप अपना रिटर्न आगामी 31 मार्च तक बिना किसी दंड के भर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपके नाम कोई आयकर बकाया नहीं होना चाहिए अगर ऐसा है तो 31 अगस्त तक रिटर्न भरना ही होगा वरना जुर्माना लगेगा।
गौरतलब है कि इस बार वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न के लिए तीन पन्ने का नया फॉर्म जारी किया है। इस नए फॉर्म में विदेश यात्रा की जानकारी देने की शर्त हटा दी गई है। रिटर्न भरने के दौरान वैसे बैंक खातों की जानकारी देना भी जरूरी नहीं, जिनमें बीते तीन साल से लेन-देन बंद है। लेकिन, आयकर दाताओं को अपने चालू बैंक खातों से जुड़ी जानकारी देनी होगी। नए फॉर्म में विदेश में संपत्ति का ब्योरा देने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।