सीएम से सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन के आविष्कारक मुरुगनान्थम ने की भेंट

cm3
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर अरुनाचलम मुरुगनान्थम ने भेंट की। तमिलनाडु राज्य के निवासी मुरुगनान्थम को कम कीमत की सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। मुलाकात के दौरान मुरुगनान्थम ने प्रदेश में इन मशीनों की स्थापना के बारे में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें इसके लिए आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस सम्बन्ध में श्री मुरुगनान्थम को पूरा सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराएगी। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और किशोरियों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए अनेक कदम भी उठाए गए हैं। राज्य सरकार समस्त जनपदों के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में पढऩे वाली किशोरियों (कक्षा-6 से 8 तक परिषदीय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत किशोरियों सहित) को किशोरी सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के संसाधनों से नि:शुल्क हाइजनिक मेन्स्टुऊअल सेनेटरी नैपकिन्स वितरित कराने का निर्णय पूर्व में ही ले चुकी है।