महागठबंधन पर बोले जावेड़कर: यह हारे हुए लोगों की जमात है

prakash-javadekar1

वाराणसी। भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर खींचने और विपक्षी हमलों के बीच केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू व पर्यावरण वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर वाराणसी पहुंचे। पहले एयरपोर्ट और फिर एक पांच सितारा होटल में मीडिया के सवालों की बौछार के बीच वैंकेया तो मौन रहे किंतु जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री के बचाव में मुंह खोला। बोले मोदी सरकार का हर फैसला किसानों के हित में होगा। यह पूछने पर कि क्या केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है, जावड़ेकर ने कहा कि ऐसा नहीं है। मोदी सरकार हर फैसला बहुत सोच समझकर ले रही है। यह कहने पर कि भूमि अधिग्रहण के कांग्रेस के ही 13 बिंदुओं पर केंद्र सरकार ने भी सहमति जताई है इस पर उनका कहना था कि मोदी सरकार के अधिग्रहण एक्ट के हर बिंदुओं पर किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने का प्रावधान है जबकि कांग्रेस के एक्ट में ऐसा नहीं था। सरकार का हर फैसला किसानों के हित में होगा। किसानों के अधिकारों व उनके हितों की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित कई दलों को मिलाकर बने महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हारे हुए लोगों की जमात है। एक बार फिर इस गठजोड़ को शिकस्त मिलने जा रही है। गठजोड़ की हर कोशिश नाकाम होगी।
सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शो पीस कहे जाने पर जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस रिजेक्टेड पार्टी है। देश की जनता ने इस पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है। बौखलाहट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी अनाप- शनाप बयान देने लगे हैं। भाजपा उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती।