ताजमहल से आगरा फोर्ट तक टूरिस्ट वॉक वे बनाने की तैयारी

tajmahal-agra-tours
लखनऊ। यूपी के आगरा में ताजमहल से आगरा किले तक टूरिस्ट वॉक वे बनाया जाएगा। सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक देशी विदेशी सैलानियों की सुविधा के लिए ताजमहल के पश्चिमी गेट से शाहजहां गार्डन होते हुए आगरा किले तक टूरिस्ट वॉक वे बनाया जाएगा । यह नीम तिराहा से शाहजहां गार्डन होते हुए आगरा किले की तरफ खुलने वाले गेट तक जाएगा । प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि तिराहे पर सड़क से पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सब वे या राउंड ब्रिज बनाया जाएगा । शाहजहां गार्डन में वॉक वे ऊपर से कवर्ड होगा ।शाहजहां गार्डन में ओपन एयर थिएटर भी बनेगा । सूत्रों ने बताया कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसमें स्टॉल भी बनाए जाएंगे, जहां शिल्पी कलाकृतियों की बिक्री कर सकेंगे।