तोगडिय़ा बोले: दो से ज्यादा बच्चे वाले मुस्लिमों को न मिले सुविधा

praveen
नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगाडिय़ा ने देश के मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। तोगाडिय़ा ने कहा है कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुस्लिमों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और इसके लिए कानून आना चाहिए। तोगाडिय़ा इतने पर ही नहीं रूके तोगाडिय़ा ने तो यहां तक कह डाला कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुस्लिमों से राशन, नौकरी और कई सरकारी सुविधाओं के अलावा शिक्षा का अधिकार भी छीन लेना चाहिए। तोगाडिय़ा का यह लेेख आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपा है। वहीं कांग्रेस ने इस बयान पर ऐतराज जताया है और साथ ही कहा है कि भाजपा के पीएम साहब तो विकास की बात करते हैं वहीं उनके साथ ऐसे बयान देते हैं। कांग्रेस के मीम अफजल ने कहा कि इस बयान पर पीएम बयान देकर सफाई दें। तोगडिय़ा का यह विवादित लेख आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपा है। गौर हो कि विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष तोगडिय़ा अपने भड़काऊ और विवादित बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।
तोगडिय़ा ने यह भी लिखा कि जो मुसलमान परिवार नियोजन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी न दी जाए। इसके साथ उन्हें राशनकार्ड और शैक्षणिक सुविधाओं से भी वंचित रखा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं और उनके साथी ऐसी बयानबाजी करते हैं। तोगडिय़ा का यह लेख देश को बांटने का काम है और देशहित के खिलाफ हैं।