पटरी से उतरी चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस

indian-trains
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के कड्डालोर में चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। इस दुर्घटना में लगबग 38 यात्री घायल हो गये लेकिन राहत की बात यह है कि अबतक किसी के मौत की खबर नहीं आयी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों में तकरीबन 25 महिलाएं है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना की जांच करने वाली टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।
घटना रात के दो बजे हुई गाड़ी संख्या 16859 चुन्नई मंगलोर एक्सप्रेस पूवनूर रेलवने स्टेशन के पास ही पटरी से उतरी। स्टेशन के नजदीक हादसा होने के कारण रात और बचाव कार्य में तेजी आयी। घायलों से मिलने के लिए कई आला अधिकारी भी पहुंचे. दुर्घटना के बद इस रुट में परिचालन पर असर पड़ा लेकिन सुबह डिरेल हुई कोचों को हटा दिया गया। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गयी। इस हादसे का कारण क्या है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है। पटरियों की जांच की जा रही है और संभावित कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है।