दशहरे और दीवाली के बीच हो सकता है बिहार चुनाव

ElectionCommissionOfIndia-logo

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान अगले हफ्ते तक हो सकता है। चुनाव की तैयारियों को लेकर आज गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पांच चरणों में चुनाव हो सकते हैं। इनमें से तीन चरण दशहरे से पहले हो सकते हैं जबकि बाकी के दो चरण दशहरे और दिवाली के बीच कराने की बात हो रही है। यही नहीं इन चुनावों के लिए सुरक्षा बलों की 700-800 कंपनियों की मांग की गई है। वैसे बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले केंद्र सरकार को एक और ऐलान करना है। वन रैंक-वन पेंशन के मसले पर अगर फैसला नहीं हुआ तो चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद मामला टल जाएगा। इसलिए केंद्र अपनी तरफ से दो दिन के भीतर कोई न कोई घोषणा करने की तैयारी में बताया जा रहा है। हालांकि पांच चरणों में चुनाव को लेकर नीतीश-लालू गठबंधन ऐतराज कर सकते हैं। वह पहले भी कह चुके थे कि त्योहारों के बीच चुनाव न हो। ये भी कि चुनाव एक चरण में हों।