देश में 177 गांव और कस्बे औरंगजेब के नाम पर, यूपी में 48

auranzeb
नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में एक सड़क से औरंगजेब का नाम हटाने पर काफी हायतौबा मची मगर देश में एक सैकड़ा से ऊपर कस्बे और गांव औरंगजेब के नाम पर हैं। जानकारी के अनुसार आज भी 177 कस्बे और गांव इस मुगल शहनशाह के नाम पर है। 2011 की जनगणना के आंकड़े तो यही कहते हैं। इससे पहले नाम बदलने का मामला अब अदालत में पहुंच गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नई दिल्ली नगर निगम से 22 सितम्बर तक यह जवाब दाखिल करने को कहा है कि नाम बदलने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई है, उसकी जानकारी अदालत को दी जाए। वहीं दूसरी ओर देश में कम से कम 177 कस्बे और गांव मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर हैं। औरंगजेब ने 49 साल तक सन 1707 में अपनी मृत्यु होने तक शासन किया है। जानकारी के अनुसार इस सूची में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार का नाम सबसे ऊपर है। मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर सबसे लोकप्रिय नाम औरंगाबाद का है। औरंगाबाद नाम के 63 कस्बे और गांव हैं। इसमें से अकेले 48 यूपी में हैं। औरंगाबाद के अलावा जो नाम औरंगजेब से जुड़े हैं उसमें औरंगपुर और औरंगपुरा (35), औरंगनगर (3), औरंगा (17), औरंगजेबपुर (13), औरंगपोर (7) और औरंगबेर (1) है। 38 गांव भी हैं जिनका नाम औरंगजेब के नाम पर है।
यूपी के बाद महाराष्ट्र का नम्बर आता है जहां 26 कस्बों और गांवों के नाम औरंगजेब के नाम पर है। इस सूची में बिहार में 12, आंध्र प्रदेश में 4, गुजरात में 2, हरियाणा में 7, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 3 तथा पश्चिम बंगाल में 01 कस्बों या गांवों का नाम औरंगजेब के नाम पर है। बुन्देलखंड और दक्षिण में ऐसे कस्बों और गांवों की संख्या सर्वाधिक है जहां मुगल बादशाह ने औरंगजेब ने अपना सर्वाधिक समय व्यतीत किया है।