द वूमेन एंड कृष्णा चित्र प्रदर्शनी को सीएम ने सराहा

in Lucknow, India , Saturday, Sept. 5, 2015. (AP Photo/Rajesh Kumar Singh)

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व एवं विचारों ने ललित कलाओं को व्यापक रूप से प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री ललित कला अकादमी में वन्दना सहगल की चित्र प्रदर्शनी द वूमेन एण्ड कृष्णा का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने वन्दना सहगल के चित्रों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी तरह सृजनात्मक अभिव्यक्ति हेतु सक्रिय रहेंगी। यह प्रदर्शनी 11 सितम्बर तक लगाई गई है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, विख्यात शास्त्रीय गायक पं. छन्नू लाल मिश्रा, पूर्व मंत्री लाल जी टण्डन, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।