हजार और पांच सौ के नोटों में 7 नये सिक्योरिटी फीचर्स

1000 note
नई दिल्ली। जाली नोटों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नए नोट जारी करने जा रहा है। इनमें 1000 और 500 रूपए के नोट भी शामिल होंगें। सबसे खास बात ये है कि सभी नए नोट अब नए नंबर सिस्टम तथा 7 नए सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आएंगें। इनकी वजह से असली और नकली नोटों की पहचान बहुत ही आसानी से की जाकेगी।भारतीय रिजर्व बैक नोट मुद्रण प्रा.लि. तथा सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रिवाइज्ड नंबर सिस्टम तथा 7 नए सिक्योरिटी फीचर्स वाले इन नोटों को छापने के बारे में जानकारी भी दे दी है।नकली मुद्रा के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए सबसे पहले नए फीचर्स के साथ 1000 और 500 के नोट लाए जा रहे हैं। इनके बाद अन्य नोट भी इन फीचर्स के साथ जारी किए जाएंगें। गौरतलब है कि भारत में नकली नोटों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि अब तक 30 करोड़ रूपए की कीमत के नकली नोट जब्त जा चुके हैं।