डॉन दाऊद है 42 हजार करोड़ का मालिक

dawood-ibrahim
नेशनल डेस्क। भारत के मोस्ट वान्टेड अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं। दाऊद की यूएई में अपार व बेनामी सम्पति की जांच सरकार ने शुरू कर दी है। अभी हाल ही में यूएई दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। यूएई में दाऊद के संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई गए थे, तभी सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नें दाऊद के संपत्तियों की लिस्ट यूएई सरकार को सौंपी थी और जांच की मांग की थी। भारत की इस अपील के बाद अब यूएई सरकार हरकत में आ गई है और उसकी प्रॉपर्टी की जांच शुरू हो गई है। भारत ने मांग की थी कि दाऊद की संपत्तियों को सीज किया जाए। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पिछले हफ्ते से यूएई में दाऊद की संपत्ति जब्त की जा रही है। यूएई सरकार ने दाऊद की 50 से ज्यादा संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है जिनमें से कई को जब्त किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूएई को एक डोजियर सौंपा था, जिसमें यूएई में दाऊद की 50 संत्तियों का जिक्र था। प्रधानमंत्री मोदी जब यूएई के दौरे पर गए थे, उसी वक्त ये चर्चा शुरू हो गई थी कि दाऊद इब्राहिम पर अब यूएई सरकार कार्रवाई करेगी। यूएई की इस पहल को भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक इस वक्त दाऊद के पास सात अरब डॉलर यानी तकरीबन 42 हजार करोड़ रु की संपत्ति है। दाऊद का कारोबार संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत, पाकिस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी फैला हुआ है।