बनारस से दिल्ली जा रहे विमान में लैंडिंग के दौरान लगी आग

air india
लखनऊ। वाराणसी से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में लैडिंग के दौरान आग लग गई। हालांकि इस हादसे के शिकार विमान में सवार सभी 143 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।सूत्रों ने बताया कि विमान के जमीन से छूते ही सामान रखने वाले उसके निचले हिस्से से लपटें निकलती दिखीं। आशंका है कि लैंडिंग के दौरान पायलट द्वारा कस कर ब्रेक लगाने की वजह से विमान में आग लगी होगी।एयर इंडिया के एक यात्री विमान को सोमवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। रिपोर्टों के मुताबिक विमान से हाइड्रॉलिक तरल पदार्थ लीक होने से विमान को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा गया। एयर इंडिया का यह विमान वाराणसी से दिल्ली की उड़ान पर था।
बताया जाता है कि विमान में करीब 130 लोग सवार थे। रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतारे जाने के बाद बाहर निकाले जाते समय कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि विमान जब लैंडिंग कर रहा था तो उस समय उसके नोज ह्वील के पास आग निकलते देखा गया। हाइड्रॉलिक तरल पदार्थ लीक होने पर कुछ खास स्थितियों में आग लगने की आशंका रहती है। दूसरी ओर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि एआई के विमान से आग निकलने की बात सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि आपात स्थिति में बाहर निकाले जाने के कारण कुछ यात्री घायल हुए।