नहीं दूंगा इस्तीफा: राकेश मारिया

NEWLY APPOINTED JOINT COMMISSIONER (CRIME) OF MUMBAI POLICE RAKESH MARIA SPEAKS WITH MEDIA AFTER TAKING CHARGE IN MUMBAI ON MONDAY,18 JUNE 2007. (sameer joshi/fotocorp)

मुंबई। हाईप्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी इस्तीफे की अटकलों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को प्रमोशन करते हुए मारिया को डीजी होमगार्ड बना दिया और उनकी जगह पर अहमद जावेद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बना दिया। हालांकि शानी बोरा हत्याकांड की जांच मारिया ही करेंगे। टीवी रिपोट्र्स के अनुसार, राज्य सरकार शीना हत्याकांड में ज्यादा दिलचस्पी लेने के कारण मारिया से नाराज थी। मारिया केस की जांच के सिलसिले में घंटों खार थाने में बैठे रहते थे। मारिया ने अपने एक बयान में कहा भी था कि वह अपने प्रमोशन से पहले इस केस को हल कर देंगे। शीना बोरा हत्याकांड को वह आरूषि नहीं बनने देंगे। राकेश मारिया की जगह अहमद जावेद को मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। राकेश मारिया का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा था, इससे पहले उन्होंने कहा था कि शीना हत्याकांड को आरूषि कांड नहीं बनने दूंगा। हालांकि कल ही कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद मचे बवाल को देखते हुए महाराष्ट्र अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मारिया होमगार्ड डीजी पद संभालने के साथ-साथ अब शीना बोरा मर्डर केस की जांच भी करेंगे। मारिया तब तक इस केस का हिस्सा रहेंगे जब तक केस कोर्ट तक ना पहुंच जाए। वहीं मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने कहा है कि शीना हत्याकांड की जांच बाकायदा वैसे ही पेशेवर तरीके से होगी जैसे चल रही है। सूत्रों के मुताबिक ललित मोदी कांड में अपना नाम आने के वक्त भी मारिया ने इस्तीफा देने का मन बनाया था। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के विरोध में तमाम राजनीतिक दल भी उतर आए हैं।