भाजपा की हालत बिना दूल्हा के बारात: तेजस्वी यादव

TEJASVI YADAV
पटना। बिहार में चुनाव की तारीख की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। चुनाव प्रचार का काम भी तेजी पकड़ रहा है। इस चुनाव में मोदी के डिजीटल चुनाव कैम्पेन की नकल सभी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण सभी दलों के लोग इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव बुधवार को शाम 7-8 बजे तक अपने फेसबुक एकाउंट पर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से बातचीत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। तेजस्वी यादव विकास, परिवारवाद, मंडल पार्ट-2 से संबंधित सवालों का भी जवाब देंगे।
लालू प्रसाद पर परिवारवाद का लग रहे आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तेजस्वी ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा नेता पहले शपथ पत्र लिखकर दें कि अपने परिवार में किसी को टिकट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अगर परिवारवाद करते तो वह भी लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान की तरह पार्लियामेट्री बोर्ड के अध्यक्ष होते। वह पद नहीं पार्टी की सेवा दिल से कर रहे हैं। प्रदेश राजद कार्यालय में बताया कि समाजवादी पार्टी से प्री पोल अलाएंस नहीं हुआ तो पोस्ट पोल अलाएंस जरूर हो जायेगा। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उनके माता-पिता राघोपुर से चुनाव जीतते रहे हैं। महागंठबंधन के नेताओं की इच्छा होगी तो वह राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति बिना दूल्हा के बरात जैसी है, भाजपा के अंदर ही असंतोष है।