रामनुजम बनेंगे अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के नए सीईओ

ramanujam
बिजनेस डेस्क। भारतीय मूल के महेश रामानुजम को हाल ही में अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के नए सीईओ के तौर पर नामित किया गया है। अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल को एक गैर लाभकारी संगठन के तौर पर जाना जाता है, यहां से भवन के डिजाइन और साथ ही रखरखाव को लेकर निर्देश और प्रोत्साहन दिया जाता है, साथ ही यहां से पर्यावरणीय स्थिरता को लेकर बढ़ावा भी दिया जाता है। आपको यह भी बता दे कि रामानुजम यहां के वर्तमान सीईओ रिक फेडरीजी का स्थान लेने वाले है। अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के अध्यक्ष मार्गे एंडरसन का यह मानना है कि रामानुजम का ट्रेक रिकॉर्ड अमेरिकी ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सीईओ और ग्रीन बिजनेस सर्टिफिकेशन इंक के अध्यक्ष दोनों के रूप में बहुत ही अच्छा रहा है। इसको देखते हुए उन्हें यह स्थान देने का फैसला लिया गया है। जब इस बारे में रामानुजम से बात की गई तो उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात से बहुत खुशी हो रही है और वे खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहे है।