शिवसेना की धमकी: अड़ेगा तो जैनियों को भगवान ही बचा पायेगा

udhav-thakre-tiger
मुम्बई। जैनियों के महापर्व पयूर्षण पर बैन मीट का प्रकरण अब गंभीर होता जा रहा है। मुस्लिम संगठनों के साथ शिवसेना ने भी इसका बैन का विरोध करते हुए जैन समाज को खुली धमकी दी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि पहले रूढि़वादी मुस्लिम ही धर्म के नाम पर परेशान करते थे। अगर अब अल्पसंख्यक जैन समुदाय भी ऐसी मांगों पर अड़ेगा तो भगवान ही उन्हें बचा पाएगा। शिवसेना ने कहा कि अहिंसा के नाम पर किसी को उसकेे खाने से दूर करना भी एक तरह से हिंसा ही है। उद्धव ने लिखा कि जैन समाज का अर्थव्यवस्था पर दखल है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे अपनी मांगों को मनवाने पर अड़ जाए। उन्होंने लिखा कि ये शिवाजी का महाराष्ट्र है और ऐसे लोगों से निपटना हमें आता है।
शिवसेना प्रमुख यही नहीं रूके और उन्होंने धमकी देते हुए लिखा कि रूढि़वादी मुस्लिमों के पास तो कम से कम पाकिस्तान है जहां वे जाकर बस सकते हैं लेकिन यदि जैन समाज का आचरण इसी प्रकार रूढि़वादी रहा तो ये लोग कहां जाएंगे? उन्होंने लिखा कि जैन समुदाय के लोगों को ऐसी बेकार की मांगें उठाना बंद कर देना चाहिए, यह उनके लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि पयूर्षण पर्व पहले भी मनाया जाता रहा है लेकिन पहले कभी मीट का विरोध नहीं हुआ तो अब क्यों। शिवसेना प्रमुख ने लिखा कि पर्व के नाम पर महाराष्ट्र को बांटने का काम नहीं करें। जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलते हुए जिसे जो खाना है खाने दो। धर्म के नाम पर किसी की निजता में दखल मत दें।