भड़कीं सोनिया बोलीं: मोदी अपने लोगों के कारनामों को देखें

Sonia_Gandhi
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवालाबाज टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बिफर पड़ीं। उन्होंने कहा कि मोदी अपने लोगों के कारनामों को क्यों नहीं देखते हैं। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आईं सोनिया गांधी गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं। उनका इशारा व्यापमं घोटाले और ललित मोदी गेट प्रकरण की ओर था, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कांग्रेस काफी हमलावर रही थी। अभी दो दिन पहले सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को हवाबाजी की सरकार कहा था। इसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के दौरान सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा कि केंद्र सरकार के काम से हवालाबाजों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। इसी पर सोनिया गांधी अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं।
इससे पहले अपने दौरे के दूसरे दिन सोनिया गांधी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उनसे मिलने के लिए आम लोगों के अलावा रायबरेली संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी भुएमऊ स्थित रेस्ट हाउस पहुंचे थे। रेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई थी। इसमें विभिन्न गांवों से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले ग्रामीण भी थे। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी से फिरोज गांधी महाविद्यालय के शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की। शिक्षकों ने उनके समक्ष छात्रों को टूर पर ले जाने के लिए बजट समस्या का जिक्र किया। जिस पर उन्हें इसमें उचित सहयोग का आश्वासन दिया गया।