राहुल बोले: किसानों की जमीन छीन रहे मोदी

rahul-gandhi new

बारगढ़ (ओडिशा)। केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार गरीब किसानों से उनकी जमीन छीनकर उसे कारपोरेट को सौंपने का प्रयास कर रही है। पश्चिमी ओडिशा के इस जिले के देबहाल में किसान बचाओ पदयात्रा की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा भाजपा की अगुवाई वाला राजग गरीब किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर उनकी राय जाने बिना उन्हें विस्थापित करना चाहता है। केंद्र किसानों की जमीन कारपोरेट को सौंपना चाहती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में बेहद गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले सनांद कथार के परिजनों से मुलाकात के बाद अपनी पदयात्रा शुरू की।
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि राजग सत्ता में आने के बाद से उनकी अनदेखी कर रहा है। कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और प्रगति के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों को रद्द करने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए काम किया और वह जो भूमि अधिग्रहण व्यवस्था लेकर आयी थी उसमें पर्याप्त मुआवजा उपलब्ध कराया गया था। राहुल गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार ने किसानों से सलाह मशविरा करने के बाद ही भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था लेकिन भाजपा किसानों की राय जाने बिना उनसे जमीन छीनने पर तुल गयी और इस मकसद के लिए दो बार अध्यादेश लाया गया।