अगस्त महीने का बिजली बिल उपभोक्ताओं की जेब करेगा ढीली

electric

लखनऊ। बढ़ी विद्युत दरों का बिजली बिल अगस्त महीने में उपभोक्ताओं की जेब ढीली करेगा। बिलिंग सा टवेयर अपडेट न होने से जुलाई महीने में बिजली बिल बढ़ी बिजली दरों के आधार पर नहीं बन पाएगा। बिलिंग सा टवेयर में बदलाव न होने के चलते ही जून माह में नया विद्युत टैरिफ जारी करने के बाद भी नई दरों से बिजली के बिल नहीं बन पा रहे हैं। हालांकि पावर कॉरपोरेशन ने बीते 29 जून को ही प्रदेश में टैरिफ लागू होने की बात कह दी थी। लेकिन बिलिंग सा टवेयर में बदलाव न होने के कारण जुलाई माह में उपभोक्ता पुरानी दरों पर ही बिल जमा करेंगे। शक्ति भवन की कामर्शियल इकाई के अधिकारियों का कहना है कि सा टवेयर बनाने का कार्य चल रहा है। अगस्त माह में ही बढ़ी बिजली दरें सा टवेयर क प्यूटर में फीड हो सकेगा जिसके बाद ही उपभोक्ताओं को नई दरों पर बिल मिलेगा। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाला बिजली का बिल पिछली दरों पर बनने के चलते फिलहाल इस माह भी राहत ही देगा। लेकिन 17 प्रतिशत की बढ़ी दरें अगले माह यानि अगस्त के बिल में असर डालेंगी। हालांकि यह खुश होने की बात नहीं है, कारण सा टवेयर में नई बिजली दरें भले ही अगस्त माह में फीड हों लेकिन उसे जून की 29 तारीख से ही लागू माना जाएगा। ऐसे में जुलाई माह में पुरानी दरों पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता का बिल जब अगस्त माह में बनेगा तो विभाग उपभोक्ता के खाते से जून की बढ़ी दरों के अंतर को डेबिट कर लेगा, यानि अगस्त माह में आने वाले बिल की रकम में जून की बढ़ी हुई दरें भी जुड़ी होंगी। शक्ति भवन के वाणिज्यिक इकाई के अधिकारी बताते हैं कि सा टवेयर को अपडेट करने का कार्य तेजी से जल रहा है जल्द ही टैरिफ फीड हो जाएगा।
कम हो सकती हैं विद्युत दरें
जून माह में नई दरें लागू होते ही चारों ओर उसका विरोध शुरू हो गया। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद से लेकर कई राजनीति दलों ने इसका विरोध किया और सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की गई। हालांकि दरें कम करने को लेकर उपभोक्ता परिषद की दलीलें नियामक आयोग पर सबसे भारी पड़ रही हैं। उपभोक्ता परिषद के तर्कों का असर यह है कि आयोग ने रेगुलेटरी सरचार्ज कम करने का मन बना लिया है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले पंद्रह दिनों में घरेलू व किसानों का सरचार्ज कम होगा, जिसके बाद दोनों ही श्रेणियों की दरें खुद कम हो जाएंगी।