भर्ती का रैकेट चलाने वालों का नाम बतायें शिवपाल: भाजपा

bjp-logo
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में कल होने वाली राजस्व परिषद के लेखपालों की भर्ती पर सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि भर्ती के लिए दलालों के साथ-साथ एसडीएम, तहसीलदार रैकेट चला रहे है। वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव के इस बयान पर प्रवक्ता डा. मिश्र ने सवाल पूछां कि इस जानकारी के बाद भी इस रैकेट के नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रहे मंत्री जी कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। इस जानकारी का स्त्रोत क्या है आखिर इस रैकेट को गिरफ्तार करने की कार्यवाही कौन करेगा।
प्रवक्ता डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि रविवार को राजस्व परिषद के 13316 लेखपाल पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री खुद परीक्षा की शुचिता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। दलालों के साथ-साथ एस.डी.एम. और तहसीलदार भी शक के घेरे में है। लगभग 26-27 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है। सरकार और मंत्री जी के नजदीक लोग भर्ती परीक्षा में फायदा उठा सकते है। प्रदेश भर में इन पदों के लिए बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है। एक साथ कई रैकेट काम कर रहे है।