वीवीआईपी नहीं हूं मैं, सूची से हटाओ नाम: रॉबर्ट वाड्रा

robert-badra
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि वह वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हैं, इसलिए बिना सुरक्षा जांच के हवाई अड्डे में प्रवेश पाने वाले लोगों की सूची से उनका नाम हटाया जाना चाहिए। सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी के पति ने शनिवार को फेसबुक पर लिखा कि मैं पहले ही अपनी सहमति भेज चुका हूं कि मेरा नाम इस सूची से हटाया जाए। मेरी तरफ से मामला स्पष्ट है, लेकिन संबद्ध विभाग को समझना चाहिए कि मैं कोई वीवीआईपी अथवा वीआईपी नहीं हूं। मुझे एक आम भारतीय नागरिक होने पर गौरव है।उन्होंने कहा कि सरकार का विश्लेषण कहता है कि मुझे किसी तरह का खतरा नहीं है और मेरा नाम इस सूची में रखने की आवश्यकता नहीं है, तो फिर सूची से मेरा नाम हटाने में सरकार दोहरापन क्यों दिखा रही है। लगता है कि प्रत्येक एअरपोर्ट पर व्यक्तिरूप से जाकर इस सूची से मैं अपना नाम हटाऊं, इससे कुछ होगा। या यह मेरी छवि को खराब करने का प्रयास है। वाड्रा ने कहा कि मैं देश के अन्य सामान्य नागरिकों की तरह हू, इसलिए कृपया मुझे जन सामान्य की तरह ही लें और ऐसा नहीं है तो कृपया देश के सभी नागरिकों का नाम वीवीआईपी सूची में डालें। देश के सामने बहुत सारे और इससे बहुत बड़े-बड़े मुद्दे हैं। मेरा अनुरोध है कि उन पर ध्यान दें।