मांझी का बेटा साढ़े चार लाख की रकम के साथ धरा गया

manjhi-son-
पटना। जहानाबाद जिले में रविवार को तलाशी के क्रम में 4.65 लाख रुपये लेकर एक वाहन से पटना जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र प्रवीण कुमार को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. अश्फाक अंसारी ने बताया कि प्रवीण इस राशि के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। गया-जहानाबाद मुख्य मार्ग पर उमटा गांव के समीप स्थित चेकपोस्ट पर वाहन तलाशी के क्रम में यह राशि बरामद की गयी तथा इसके साथ ही प्रवीण कुमार को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रवीण को पूछताछ के लिए मखदूमपुर थाना ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रवाना हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के संस्थापक मांझी राजग में सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली गए हुए हैं।