सीट बंटवारे पर कयास: मान गये मांझी

jiten manjhi
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच सीट बंटवारे को लेकर माना जा रहा है कि बात बन गई है और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के एक नेता ने दावा किया कि भाजपा उन्हें करीब 20 सीटें देने के लिए तैयार हो गई है। भाजपा की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एक पार्टी नेता ने कहा कि सब कुछ ठीक है और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा चुनाव प्रभारी अनंत कुमार और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव की बिहार निवास पर मांझी के साथ हुई बैठक में सीट बंटवारे पर समझौता हो गया। देर रात तक बातचीत के बाद मांझी की पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि बैठक में हुई बातचीत के आधार पर उनकी पार्टी करीब 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं पांच अन्य उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर किस्मत आजमाएंगे। हालांकि कुछ सूत्रों ने 17-5 के फार्मूले की भी बात कही, जिसमें मांझी की पार्टी को सत्रह सीटें देने की बात है और पांच अन्य उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। इस बीच मंगलवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है जिसमें बिहार चुनावों के लिए उम्मीदवारों का फैसला होगा। बताया जाता है कि मांझी भाजपा की ओर से 13 से 15 सीटों की पेशकश किए जाने से खुश नहीं थे और लोजपा के समान ही सीटें चाहते थे जिसे 40 सीटें दिए जाने की संभावना है। चल रही बातचीत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भाजपा राज्य की 243 में से करीब 160 सीटों पर किस्मत आजमाना चाहती है और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के लिए 25 सीटें देने को तैयार है।