ड्राइवर भी बनेंगे उद्यमी, ओला करेगी निवेश

Olacabs_Taxi

नई दिल्ली। टैक्सी एप ओला आने वाले वर्षों में नवगठित कैब लीजिंग कारोबार में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बेंगलुरु की कंपनी ने लीजिंग परिचालन की अगुवाई के लिए लीजप्लान के पूर्व कार्यकारी राहुल मरोली को उपाध्यक्ष (रणनीतिक आपूर्ति पहल) नियक्त किया है।
यह कारोबार पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी के रूप में होगा। हालांकि, सब्सिडरी के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है इस कार्यक्रम के तहत ड्राइवर न्यूनतम शुरुआती जमा 35,000 रुपये और मासिक करीब 15,000 रुपये के लीज भुगतान के साथ कार लीज पर ले सकेंगे। उनके पास तीन साल तक वाहन को रखने का विकल्प होगा। ओला ने बयान में कहा इससे हजारों ड्राइवरों को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें एक स्थिर आमदनी का स्रोत भी मिलेगा।